नियम व शर्ते

२४ आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न नियम व शर्ते पढकर कागजात संलग्न करें

1 रामरतन सारडा मेडिकल हेल्प सोसायटी द्वारा केवल गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु ही सहायता दी जायेगी ।

2 निम्न बीमारीयों से ग्रस्त होने पर सहायता नहीं दी जायेगी।

  • General Disease, Viral Fever, Malaria, Diarrhea
  • Eye
  • General TB
  • Dental
  • Delivery

3 रोगी एवं उसके परिवार की वार्षिक आय ३ लाख रुपये तक ही होना आवश्यक है।

4 आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रपत्र एवं प्रमाण पत्र संलग्न होना आवश्यक है ।

अ) निवास स्थान का प्रमाण पत्र

ब) स्वयं की तथा परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र

१) आयकर विवरणीका।
२) आवेदक एवं रोगी के पासबुक का गत १ वर्ष की झेरॉक्स कॉपी
३) शपथ पत्र नोटरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित
४) कृषि क्षेत्र वालो के लिए रेवेन्यू अधिकारी का प्रमाण पत्र
५) राशन कार्ड की झेरॉक्स

5 परिवार की डिटेल जानकारी

6 जिस अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है, उस अस्पताल के लेटर हेड पर डॉक्टर द्वारा अभिशंशा जिसमें बीमारी का नाम, उपचार चलने तक का समय तथा अनुमानित व्यय की जानकारी का प्रमाणपत्र

7 अस्पताल के ओरिजनल बिल, डिस्चार्ज कार्ड व अन्य रसीदे प्रशासनिक कार्यालय को भेजना आवश्यक

8 सहायता राशी सरकारी अस्पताल / सरकार मान्य अस्पताल के बैंक खाते में जमा कराई जायेगी अथवा अस्पताल के नाम से चेक दिया जायेगा ।

९ चिकित्सा सहायता वास्तविक खर्चे के हिसाब से सोसायटी के तय नियमों के अंतर्गत ही दी जायेगी एवं संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा ।

Menu